Pranaam Mantra -प्रणाम मंत्र
Give up these Bad Habits and Chant these Beads, Hare Krishna Mantra - Prabhupada Srila Prabhupada Pranam Mantra (प्रभुपाद प्रणाम मंत्र ) नम ॐ विष्णु पादाय कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले श्रीमते भक्तिवेदान्त स्वामिन् इति नामिने।। नमस्ते सारस्वते देवे गौर - वाणी प्रचारिणे। निर्विशेष- शून्यवादी - पाश्चात्य देश-तारिणे ।। Meaning of the mantra: मैं कृष्णकृपा श्रीमूर्ति श्री श्रीमद् ए०सी० भक्तिवेदान्त स्वामी प्रभुपाद को सादर प्रणाम करता हूँ जो दिव्य नाम की शरण लेने के कारण इस पृथ्वी पर भगवान् श्रीकृष्ण को अत्यन्त प्रिय हैं।कृपा करके श्रीचैतन्य महाप्रभु हे गुरुदेव! सरस्वती गोस्वामी के दास! आपको मेरा सादर विनम्र प्रणाम है। आप के सन्देश का प्रचार कर रहे हैं तथा निराकारवाद एवं शुन्यवाद से व्याप्त पाश्चात्य देशों का उद्धार कर रहे हैं। Panch-tattva Pranam Mantra (पंच-तत्व प्रणाम मंत्र) जय श्री कृष्ण चैतन्य, प्रभु नित्यानंद, श्री अद्वैत, गदाधर, श्रीवास आदि गौर भक्त वृन्द ।। Meaning of the mantra: मैं श्रीकृष्ण चैतन्य महाप्रभु श्री नित्यानंद प्रभु, श्री अद्वैताचार्य प्रभु, श्री गदाध