Significance of Radha Kund - राधा कुंड का महत्व
मथुरा नामक पवित्र स्थान आध्यात्मिक दृष्टि से वैकुण्ठ से श्रेष्ठ है, क्योंकि श्रीभगवान् वहाँ प्रकट हुए थे। मथुरा पुरी से श्रेष्ठ वृन्दावन का दिव्य वन है, क्योंकि वहाँ भगवान् श्रीकृष्ण ने रासलीला रचाई थी। वृन्दावन के वन से भी श्रेष्ठ गोवर्धन पर्वत है, क्योंकि इसे भगवान् श्रीकृष्ण ने अपने दिव्य हाथ से उठाया था और यह उनकी विविध प्रेममयी लीलाओं का स्थल रहा और इन सबों में परम श्रेष्ठ श्रीराधाकुंड है, क्योंकि यह गोकुल के स्वामी भगवान् श्रीकृष्ण के अमृतमय प्रेम से आप्लावित रहता है। शास्त्रों का कथन है कि सभी प्रकार के सकाम कर्मियों में परमेश्वर हरि उसपर विशेष कृपा करते हैं, जो जीवन के उच्चतर मूल्यों सम्बन्धी ज्ञान में उन्नत होता है। ऐसे ज्ञान में उन्नत अनेक लोग (ज्ञानियों) में से जो अपने ज्ञान के बल पर व्यावहारिक रूप से मुक्त हो जाता है, वह भक्ति ग्रहण कर सकता है। ऐसा व्यक्ति अन्यों से श्रेष्ठ है। किन्तु जिसने भगवान् श्रीकृष्ण का शुद्ध प्रेम वास्तव में प्राप्त कर लिया है, वह उससे भी श्रेष्ठ है। गोपियाँ समस्त उच्चतर भक्तों से उत्कृष्ट हैं, क्योंकि वे दिव्य गोपाल- कृष्ण पर सदैव आश्रि...